विकास के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बन सकता है विनाश का कारण

भारत के मैनचेस्टर शहर में सुमार अहमदाबाद गुजरात में 6 जुलाई को टेक ऑफ पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में 18 देशों के पर्यावरणविद हिस्सा लेंगे। 

👉पर्यावरण सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी: अमित तिवारी

बीकापुर .अयोध्या। भारत के मैनचेस्टर शहर में सुमार अहमदाबाद गुजरात में आने वाले 6 जुलाई को सेव अर्थ मिशन संस्था के तत्वाधान में टेक ऑफ पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में देश की नामी-गिरामी हस्तियों के साथ साथ विदेशी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। जिसमें 18 देशों के पर्यावरणविद हिस्सा लेंगे। 

कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के निमित्त अयोध्या पहुंचे सेव अर्थ मिशन के ग्लोबल एडमिन हेड अमित तिवारी ने सोमवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में पर्यावरण संरक्षण के साथ हरित क्रांति की अलख जगाने की अपील की। 

इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए जानकारी दी कि आने वाले वर्षों में हम बड़े संकट के मुहाने पर खड़े हैं। पौधरोपण तथा सनातन पद्धतियों को पुनः स्थापित करने के बाद ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सकता है। 

विकास होना ठीक है लेकिन प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना आने वाले समय में भयावह हो सकता है। इससे पहले प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला के आवाहन पर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडे एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे ने अमित तिवारी का भगवान राम दरबार की प्रतिमा देकर और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

 सेव अर्थ मिशन को अपना समर्थन देते हुए क्षेत्र में इसके उद्देश्यों की जानकारी देने की संकल्पना व्यक्त की। संस्था के ग्लोबल एडमिन अमित तिवारी ने बताया कि संस्था के फाउंडर संदीप चौधरी की परिकल्पना के अनुसार आने वाले दिनों में भारत सहित विदेशों में भी पर्यावरण के लिए माहौल बनाना उनका लक्ष्य है। ताकि आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हो सके। 

तथा विकास के साथ पर्यावरण का संतुलन भी स्थापित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के प्रतिष्ठित होटल द रामायण के परिसर में वृक्षारोपण करते हुए उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा उठाई जा रही महत्वपूर्ण कदमों के अलावा निजी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। 

उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर होने जा रहे पर्यावरण संरक्षण के इस मेगा प्रोग्राम में प्रचार प्रसार की शुरुआत अयोध्या से की जा रही है। शायद इस कार्यक्रम की सफलता का इससे बढ़िया और कोई अवसर नहीं हो सकता। धरती माता को गर्म होने से बचाने और पर्यावरण सुरक्षा की सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने