दस दिवसीय मखदूम शाह मेले का हुआ उद्घाटन, पूर्व चेयरमैन व महंत हेमंतदास ने फीता काटकर किया शुभारंभ


दस दिवसीय मखदूम शाह मेले का हुआ उद्घाटन, पूर्व चेयरमैन व महंत हेमंतदास ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित हजरत शेख मखदूम हिसामुद्दीन बाबा की मजार पर लगने वाले दस दिवसीय मेले का उद्घाटन Fair Committee President -former Chairman Mohammad Mashkoor and Mahant Hemant Das ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

मालूम हो नगर फतेहपुर क्षेत्र में सुविख्यात एवं क़ौमी एकता को समर्पित दस दिवसीय हजरत शेख मखदूम शाह मेले का उद्धघाटन शुक्रवार शाम को किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष मो0 मशकूर ने कहा, कि यह प्राचीन मखदूम शाह मेला  क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब की बेमिसाल धरोहर है। यहां सामाजिक एकता व भाईचारे की मिसाल आने वाले  प्रशासनिक अधिकारी देते नहीं थकते हैं। यही नहीं विगत खंडकाल से चली आ रही दोनों समुदायों की एकजुटता, प्रेम व सौहार्द ने क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि प्रदान की है। 

इस दौरान मो0 मशकूर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 31अक्टूबर को वाराणसी के जादूगर एएच पाशा मैजिक शो पेश करेंगे। 3 नवम्बर को आल इंडिया मुशायरे का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमे शायर ताहिर फराज, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, हासिम फिरोजाबादी, डा0 ओम शर्मा ओम, दानिश गजल जैसी अनेक शायरा व शायर अपने कलाम पेश करेंगे। 4 नवम्बर को टैलेंट हंट कार्यक्रम में बच्चे प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 5 नवम्बर को मल्टी इंटरटेनर ग्रुप ऑफ लखनऊ के आर्केस्ट्रा कलाकार गीत व संगीत की प्रस्तुतियां देंगे।

 6 नवम्बर को आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा। इस मौके  पर महंत हेमंत दास, पूर्व प्रमुख दिनेश वर्मा, मो0 नसीम गुड्डू, टीनू जैन, चौधरी वकार, अकीक सिद्दीकी पप्पू, सभासद अनिल शर्मा, नसरे आलम, मनोज श्रीवास्तव हैप्पी, आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय यूपी की राजधानी लखनऊ का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें|

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

और नया पुराने