नगर निकाय चुनाव - 2023 : कांग्रेस पार्टी की राजधानी के 110 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी के 110 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की। हालांकि, अभी मेयर प्रत्याशी के नाम पर मंथन ही चल रहा है।

लखनऊ। राजनीतिक पार्टियां नगर निकाय चुनाव - 2023 के उम्मीदवारों के नामों की घोषणाएं हो रहा है।इस क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी के 110 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की।

 हालांकि, अभी मेयर प्रत्याशी के नाम पर मंथन ही चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल काबरी ने यहां जारी पार्षद पदों की सूची में राजधानी के लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेंद्र तिवारी बबलू को टिकट दिया है। 

इसी तरह से लालजी टंडन वार्ड से रीमा बाल्मिकी, अंबेडकर नगर वार्ड से सतीश कुमार भानुक, कल्याण सिंह वार्ड से सोनू रावत, सरोजनी नगर प्रथम से सीमा पाल, लाल कुआं वार्ड से कौशल वर्मा गुड्डू, गोविंद सिंह वार्ड से संगीता अवस्थी, मालवीय नगर से ममता चौधरी, अटल बिहारी वाजपेई वार्ड से आशा रावत ,इब्राहिमपुर प्रथम से देव आनंद लोधी, राजा बिजली द्वितीय पासी वार्ड से सुषमा रावत के अलावा 110 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

 जारी सूची में एक दर्जन से ज्यादा वार्ड में पूर्व में चुनाव लड़ चुके लोगों की अबकी बार भी उम्मीदवार बनाया गया है। 


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने