डीएम ने नरायणपुर पम्प गृह का किया निरीक्षण

डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा नरायणपुर पम्प गृह का निरीक्षण किया गया। पम्प गृह में कुल 14प म्प लगे हैं , जिनमे में से 8 चालू हालत में मिले। 

डीएम ने नरायणपुर पम्प गृह का किया निरीक्षण
डीएम ने नरायणपुर पम्प गृह का किया निरीक्षण 

चन्दौली। डीएम निखिल टी फुंडे द्वारा नरायणपुर पम्प गृह का निरीक्षण किया गया। पम्प गृह में कुल 14प म्प लगे हैं , जिनमे में से 8 चालू हालत में मिले। जानकारी दी गई कि इस पम्प गृह की स्थापना 2005 में की गई थी, जो की पम्प अपनी समय सीमा को पूर्ण कर चुके हैं , इसलिए इनमें मरम्मत के कार्य आ गए है उनकी मरम्मत की जा रही है और जो खराब हो चुके है उनको बदलने का कार्य किया जा रहा है। 


जिस पर जिलाधिकारी ने अधिo अभिo मुसाखाड़ को पम्प मरम्मत/बदलने का कार्य तेजी से कराते हुए जल्द से जल्द सभी पम्प को चालू करने के निर्देश दिए ताकी किसानों को खेती करने में पानी की समस्या से जूझना न पड़े और ना ही पानी की कमी के कारण फसल खराब हो किसानों को सिंचाई संबंधित कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और ना ही जनपद के किसानों से कोई शिकायत आने पाए। अगर सिंचाई के पानी की शिकायत प्राप्त होती है तो दोषी पाए जाने वाले पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो खुद होंगे। 


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास श्री एसoएनoश्रीवास्तव अधिकारी, अधिoअभिo मुसाखाड सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

 

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने