सैयदराजा विधायक ने बीजेपी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा धानापुर ब्लाक में बीजेपी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जनता को सुशासन से लेकर अन्य उपलब्धियो के बारे में जानकारी प्राप्त कराई।

सैयदराजा विधायक ने बीजेपी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां

 चन्दौली । सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा धानापुर ब्लाक में बीजेपी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर जनता को सुशासन से लेकर अन्य उपलब्धियो के बारे में जानकारी प्राप्त कराई। पूरे भारत में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन हुआ है तब से देश आए दिन नए-नए उपलब्धियां हासिल कर रहा है। 


इसी कड़ी में मोदी सरकार के देश में 9 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजनाओं से भारत वासियों को मिलने वाले लाभ को उनके बीच शीर्ष नेतृत्व के माध्यम से बताया जा रहा है। इसी क्रम में सैयद राजा विधायक सुशील सिंह द्वारा धानापुर ब्लाक में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। अपने संबोधन में विधायक सुशील सिंह ने बताया कि जब से देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई है तब से विकास की झरिया बह रही है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि इन लोगों द्वारा किए गए सारे कार्य अतुलनीय है।


 मोदी सरकार और योगी सरकार के सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं  प्रशस्त किए गए हैं कि अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहलाने जाने लगा है। किसी के साथ मंच पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा सरकार की विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इससे पूर्व आयोजन कर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम सैयद राजा विधायक सुशील सिंह का माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

 



Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने