नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सामूहिक योगाभ्यास में चंदौली डीएम ने किया योग

DM निखिल टी फूंडे के आदेशानुसार महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया |

नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सामूहिक योगाभ्यास में चंदौली डीएम ने किया योग

👉भगवान धन्वंतरि व महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया शुभारम्भ 

चंदौली। नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत, हर घर योग, थीम के साथ आयुष विभाग उ0प्र0 सरकार शासन, व जिला अधिकारी निखिल टी फूंडे के आदेशानुसार आज महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया । योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व अन्य अतिथि गण द्वारा भगवान धन्वंतरि व महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

 डीएम चंदौली व अन्य अतिथि गण का सम्मान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ,नोडल डॉ0 श्याम सुंदर नीरज व डॉ0 दिनेश यादव द्वारा पुष्प गुच्छ व मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल के तहत निरोग व उत्तम स्वास्थ्य हेतु अनेक प्रकार के योगासन व योग से स्वास्थ्य लाभ के संदर्भ में योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा व पतंजलि योग संस्थान , शुभम व संस्थान से अन्य अनुभवी योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे व विशिष्ट अतिथि /अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ  श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली युगल किशोर राय, सुनील कुमार त्रिपाठी (जिला परियोजना निदेशक ) , जिला होम्योपैथिक अधिकारी चंदौली डॉ0 (श्रीमती ) इंदुरानी विश्वकर्मा व प्रमुख समाज सेवी काशीनाथ सिंह अध्यक्ष काशी योग संस्थान की गरिमामय उपस्थिति में सफलतापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । 

कार्यक्रम का संचालन विद्याधर मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया है। सामूहिक योगाभ्यास विशाल योग शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल डॉ0 श्याम सुंदर नीरज, डॉक्टर दिनेश यादव, डॉ0 प्रमोद कुमार,डॉ0 एस 0के0 , डॉ0 स्वीकुमार सिंह ( MO. Homeopath),साथ ही जनपद चंदौली के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, फार्मेसिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी का कार्यक्रम  को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा ।

अंत में सभी योग प्रशिक्षक व सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान देने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी को डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद टीवी उप्र0 द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने