Bike Passion Plus : पुरानी पैशन प्लस अब नए अंदाज में उपलब्ध

रस्तोगी आटो मोबाइल पर मंगलवार को पुरानी पैशन प्लस 100 सीसी को नए अंदाज में लांच किया गया |

रस्तोगी आटोमोबाइल कमालपुर पर नए पैशन प्लस को लांच करते यूबीआई मैनेजर रविभूषण।

कमालपुर , चन्दौली । रस्तोगी आटो मोबाइल पर मंगलवार को पुरानी पैशन प्लस 100 सीसी को नए अंदाज में लांच किया गया।यूबीआई मैनेजर रविभूषण ने पैशन प्लस का फीता काटकर बाइक को ग्राहकों के लिए समर्पित किया।

नए पैशन प्लस को देखने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी रही। प्रितेश रस्तोगी ने बताया कि फिर वही पुरानी पैशन प्लस को नए लुक के साथ कम्पनी ने पेश किया है।इस नए पुरानी पैशन प्लस को 100 सीसी में लाया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर, डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जिंग स्पॉट दिया गया है।यह लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक जा सकती है।

इसमें कुल तीन रंग में लाल,काला व नीला उपलब्ध है।नए लुक का पैशन प्लस काफी बेहतरीन डिजाइन व शानदार अंदाज में बनाया गया है।जो देखते ही देखते बाइक पर मन भा जाएगा।कम्पनी की सोच है कि इस नए लुक के पैशन प्लस को ज्यादसे ज्यादा लोगों को उपलब्ध कराया जा सके।

इस मौके पर चंदन सोनकर, धीरज सिंह, मिथिलेश गुप्ता, इंद्रजीत, रणधीर यादव, लोकपति मिश्रा, आनंद रस्तोगी, चंचल अग्रहरि, मिथिलेश कुमार आदि रहे।


Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले एक अनुभवी ब्लॉगर और पत्रकार हैं। वे पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) के संस्थापक और मुख्य लेखक हैं। उनके लेख मुख्य रूप से पूर्वांचल की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित होते हैं। हरवंश पटेल का लक्ष्य पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। वे अपने गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पूर्वांचल से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें। Whatsapp - +91-8543805467.

और नया पुराने