लखनऊ: मध्यांचल की बिलिंग प्रणाली सोमवार तक बदं , अयोध्या समेत इन जनपदों के उपभोक्ता होंगे प्रभावित

अयोध्या जोन के सभी जिलों में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बिलिंग का काम ठप्प रहेगा।

लखनऊ: मध्यांचल की बिलिंग प्रणाली सोमवार तक बदं , अयोध्या समेत इन जनपदों के उपभोक्ता होंगे प्रभावित
लखनऊ: मध्यांचल की बिलिंग प्रणाली सोमवार तक बदं 

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत बिलिंग सम्बन्धी तकनीकी कार्यो का उच्चीकरण किया जा रहा है, जिसके चलते निगम के अयोध्या जोन के सभी जिलों में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बिलिंग का काम ठप्प रहेगा। इस वजह से  अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर जिले के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।


मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव के अनुसार निगम के तीन जोन में सिर्फ शहरी बिलिंग प्रणाली भी इस अवधि तक बंद रहेगी, जिसमें बरेली, लखनऊ और देवीपाटन जोन को शामिल किया गया है। 


इस दौरान बरेली, शहजहाँपुर, बदायू, पीलीभीत, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच जिले के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपना बिल नहीं जमा कर सकेंगे।


जबकि इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग का कार्य पहले की तरह ही जारी रहेगा। इस अवधि में उपभोक्ता अपनी शिकायत विभाग के उपभोक्ता सहायता केंद्र 1912 व विभागीय कार्यालयों पर दर्ज करा सकते हैं। 


यह सुविधा सोमवार सुबह 8 बजे पुन: ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र में पहले की तरह शुरू हो जाएगी। बतादें कि समय-समय पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बिलिंग प्रणाली के तकनीक में उच्चीकरण एवं सुधार का कार्य कराता रहा है।



Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने