राष्ट्रीय पुस्तक मेला : 22 सितम्बर से ज्ञान कुम्भ की होगी शुरुआत, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

इसी माह  22 सितम्बर से राजधानी में ज्ञान कुम्भ की थीम पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित  होने जा रहा है। यह आयोजन केटी फाउंडेशन और फोर्स वन बुक्स संयुक्त रूप से बलरामपुर गार्डन में होगा।


लखनऊ / Lucknow News Print । इसी माह  22 सितम्बर से राजधानी में ज्ञान कुम्भ की थीम पर राष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित  होने जा रहा है। यह आयोजन केटी फाउंडेशन और फोर्स वन बुक्स संयुक्त रूप से बलरामपुर गार्डन में होगा। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन शुक्रवार 22 सितम्बर को शाम 5 बजे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।

राष्ट्रीय पुस्तक मेला पूर्वाह्न 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा | इस 11 दिवसीय पुस्तक मेले के बारे में संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बताया कि इस वर्ष यह हमारा 20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला है। लखनऊ के इस पुस्तक मेले ने देश के शीर्ष 10 पुस्तक मेलों में अपना स्थान बना चुका है।

उन्होंने बताया कि इस मेले में दिल्ली, मुंबई, रायपुर, गुजरात, रायपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और राजस्थान के प्रकाशक अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा की पुस्तकों के साथ आ रहे हैं। पुस्तक मेले में पुस्तक विमोचन, लेखकों से मिलें, कवि सम्मेलन, मुशायरा, युवा और बच्चों के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

इसके सह आयोजक आकर्षण जैन ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी मेला निःशुल्क है और पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने आभासी दुनिया में किताबों के कभी न खत्म होने वाले फायदों के बारे में भी बात की।

मेले के निदेशक आकर्ष चंदेल ने कहा कि प्रमुख प्रकाशकों के हजारों शीर्षकों के प्रदर्शन के लिए 15 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर लगाया गया है। पुस्तक प्रेमियों की सुरक्षित और आरामदायक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए काफी उपाय किए गये हैं। आकर्षण ने बताया कि मेले में राजकमल, वाणी- भारतीय ज्ञानपीठ, राजपाल लोकभारती, प्रभात प्रकाशन, हिंद युग्म, सामायिक, सेतु, सम्यक, प्रकाशन संस्थान, प्रकाशन विभाग, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण विभाग, हिंदी संस्थान आदि के स्टाल प्रमुख रूप से होंगे। 

इसके साथ ही जनगणना निदेशालय यूपी, राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद, उर्दू अकादमी दिल्ली, सस्ता साहित्य मंडल, गायत्री ज्ञान मंदिर, वैदिक साहित्य, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, रामपुर रज़ा लाइब्रेरी पब्लिशर्स, तिरुमाला, यशिका, एंजेल और कई अन्य प्रकाशक और वितरक भाग लेने पहुंच रहे हैं।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने