जुलूस-ए-मदहे सहाबा के जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी का यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल ने माला पहनाकर स्वागत किया गया |
लखनऊ / Lucknow News Print । गुरुवार को आज जुलूस-ए-मदहे सहाबा के जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी का यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल ने बाबा सिद्धनाथ मंदिर के सामने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा व्यापारियों ने लखनऊ के सिविल डिफ़ेंस के चीफ़ अमरनाथ मिश्र को भी माला पहनाई।
यहियागंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया लखनऊ सदैव गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए जाना जाता है सभी त्यौहार हिन्दू मुस्लिम मिलजुल कर मानते है। यहियागंज व्यापार मंडल ने जुलूस में शामिल सभी को बूंदी खिलाकर सबका स्वागत किया।
स्वागत में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता, महामंत्री नरेश, अनस समसी, युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा, समीर जैन, अबूबकर, हर्षित जयसवाल, आमिर, वैभव जैन, रिज़वान, विभू अग्रवाल, अरशद आदि उपस्थित रहे।