चंदौली डीएम का निर्देश ठेंगे पर , सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान में जलभरॉव की समस्या बरकार

जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद पिछले कई माह से सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर घासफूस और जलभरॉव की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया | 

चंदौली डीएम का निर्देश ठेंगे पर , सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान में जलभरॉव की समस्या बरकार


👉जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों को किया था निर्देशित ,अभी तक सामने नहीं आयी कोई प्रगति 

फोटो: सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान में जलभरॉव और घासफूस से पटा पड़ा
सकलडीहा, चंदौली | जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद पिछले कई माह से सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर घासफूस और जलभरॉव की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया | 

जल निकासी की व्यवस्था नही होने पर खिलाड़ियों सहित क्षेत्रीय लोगों में रोष में रोष व्याप्त है । सुबह शाम टहलने वाले बुर्जुग और ग्रामीणों ने जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग एक बार फिर दोहराई है , साथ डीएम के निर्देश पर भी सवाल उठाया है | 


जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने पूरे प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिये हर गांवों में खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया है।वहीं सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में पिछले एक साल से नागेपुर गांव की गंदा नाला का पानी और बरसात की पानी से भरा पड़ा रहता है। आरोप है कि जिला पंचायत से बनने वाले नाला का निर्माण नहीं होने के कारण खेल मैदान से लेकर सम्मे माता मार्ग पर जलभरॉव की स्थिती बनी रहती है।

 जबकि क्षेत्रीय विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने स्थानीय तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। यही नही बीते दो माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया था। मगर सारे निर्देश व शिकायत को ठेंगा दिखाया जा रहा है | 

स्थित यह है कि इस समस्या का निस्तारण नही होने पर सुबह शाम टहलने वाले बुर्जुग मुख्य मार्ग पर जान जोखिम में डालकर वाकिंग करते है। वहीं खेल का अभ्यास प्रभावित होने से खिलाड़ियों में रोष है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन हैं । 

सकलडीहा कस्बा के कमलेश यादव, गिरधारी जायसवाल, रमाकांत पांडेय, विवेक जायसवाल, दीपक सोनी, आनंद सेठ, कन्हैया यादव ने खेल ग्राउंड को समस्या को अतिशीघ्र दूर करने की मांग किया है।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने