बीजेपी के उत्तरी विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। इसके बाद हैकरों ने उनकी वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया है।
लखनऊ। यूपी की राजधानी में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने रही है। बीजेपी के उत्तरी विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है।
इसके बाद हैकरों ने उनकी वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर उसपर अमर्यादित सन्देश भी लिखे गए हैं। इस मामले की शिकायत विधायक नीरज बोरा ने सैरपुर कोतवाली में दर्ज करा दी है।
उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क और लोगों की समस्याओं के निदान के लिए drneerajbora.in वेबसाइट बनाई है। जिसे हैक कर लिया गया है और उसपर पकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे गए हैं।