UP Board Exam 2024: लखनऊ डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कंट्रोल रूम दुरुस्त करने के दिए निर्देश

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारियां चल रही हैं। इस बार लखनऊ में 133 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी |

UP Board Exam 2024: लखनऊ डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कंट्रोल रूम दुरुस्त करने के दिए निर्देश

   लखनऊ |  यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारियां चल रही हैं। इस बार लखनऊ में 133 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों का निरीक्षण भी शुरू हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को शहर के चार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मैंने इन केन्द्रों के संचालकों से केन्द्रों की सुविधाओं के बारे में जाना तथा व्यवस्था का स्वयं परीक्षण भी किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा से संबंधित तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिन केंद्रों पर परीक्षा होगी, वहां का निरीक्षण किया जा रहा है और अभ्यर्थियों के लिए सुविधाओं की जांच की जा रही है. डीआईओएस ने बताया कि केंद्रों पर छात्रों के बैठने की सुविधा, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था देखी गई। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होगी.

UP Board Exam 2024: लखनऊ डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कंट्रोल रूम दुरुस्त करने के दिए निर्देश

लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने केंद्रों पर बने नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण किया 

इन केंद्रों का निरीक्षण किया गया
-अवध पब्लिक इंटर कॉलेज चिनहट
- विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट
- महामना मालवीय इंटर कॉलेज गोमती नगर
- इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज गोमती नगर
कंट्रोल रूम मानक के अनुरूप नहीं मिला
डीआईओएस ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम मानक के अनुरूप नहीं मिला। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आज जिन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया उनमें केन्द्रों की व्यवस्था सामान्यतः अच्छी पायी गयी। लेकिन विभागीय निर्देशानुसार कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम की स्थापना पर विचार नहीं किया गया, जिसके फलस्वरूप मौके पर ही संबंधित निदेशक को दो दिनों के अंदर तैयारी पूरी कर लिखित रूप से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने