लखनऊ क्राइम : पति को थी शराब पीने का आदद ..,पत्नी ने विरोध किया तो पेट में मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार

पारा थाना क्षेत्र में शराब पीने का विरोध करने पर पति ने पत्नी को लाइसेंसी हथियार से गोली मार दी ,घटना के बाद आरोपी फरार हो गया | 

लखनऊ क्राइम :  पति को थी शराब पीने का आदद ..,पत्नी ने विरोध किया तो पेट में मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
सांकेतिक फोटो 
लखनऊ | जनपद के पारा थाना क्षेत्र में शराब पीने का विरोध करने पर पति ने पत्नी को लाइसेंसी हथियार से गोली मार दी.घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां आपकी हालत गंभीर मानी जा रही है|

थाना हंसखेड़ा क्षेत्र के न्यू कांशीराम कॉलोनी के 28/12 ब्लॉक निवासी विमल कुमार यादव शराब पीने के आदी हैं। रविवार रात भी वह शराब पीकर घर आया। सुबह करीब 10 बजे शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी सोनी (30) से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच काफी देर तक कहा-सुनी हुई। इससे मामला बिगड़ गया. गुस्से में आकर विमल ने जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही  सोनी खून से लथपथ होकर गिर पड़ी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया । पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोनी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। सोनी का एक बेटा अभिषेक और एक बेटी अनन्या है। पड़ोसियों का कहना है कि सोनी ने प्रेमवश विमल से शादी की है। सोनी उदयगंज की रहने वाली है| इस मामले में इंस्पेक्टर पारा ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में गोली लगी है|

यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने