जनपदस्तरीय ओ०टी०डी० सेल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की प्रथम बैठक मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपदस्तरीय ओ०टी०डी० सेल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की प्रथम बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद स्तर की योजना के अन्तर्गत किये जा रहे प्रयासों की नियमित समीक्षा तथा राज्य स्तर अथवा भारत सरकार को प्रेषित किये जाने वाले ऑकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद स्तर पर ओ०टी०डी० सेल की बैठक कर समीक्षा सुनिश्चित की जाती है।
ओ०टी०डी० सेल के गठन के बाद आज पहली बैठक की गई। बैठक में मुख्यत कृषि फसलों / औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता, दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता तथा दुग्ध प्रोसेसिंग, उद्योगो के लिए भूमि आवंटन और स्वीकृति की स्थिति, औद्योगिक इकाईयों की स्थापना एवं उनके कार्यशील होने तथा सम्बन्धित इकाईयों का सुसंगत अधिनियमों में पंजीकरण,राजमार्गों, विद्युत ग्रिड, लाजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन / टाउनशिप / औद्योगिक क्षेत्र / प्लेज पार्क आदि अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की निमित समीक्षा तथा उनके निर्माण को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना, औद्योगिक विद्युत उपभोग की नियमित समीक्षा, सौर ऊर्जा की प्रगति की समीक्षा, तथा जनपद से साफ्टवेयर निर्यात विशेषकर एस०टी०पी०आई० से निर्यात,आई0टी0 यूनिटस की एस0टी0पी0आई0 में पंजीकरण,नये स्थापित होटल / रेस्टोरेन्ट,वाणिज्यिक वाहनों, निर्माणाधीन परियोजनाओं, कौशल विकासः स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योगों से समन्वय कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप कौशल को चिन्हित करना तथा तद्नुसार कौशल प्रदान किये जाने की व्यवस्था की समीक्षा, जनपद में आये घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या एवं पर्यटक स्थल पर विकसित किये जा रहे वे साइड एमेनिटीज के प्रगति की समीक्षा, जनपद में पेट्रोल, डीजल और सी०एन०जी० की कुल बिक्री की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023–24 के अनुसार जनपद चन्दौली वार्षिक वृद्धि वर्ष 2022–23 की तुलना में 11.9 प्रतिशत की बढ़त पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिनके द्वारा प्रगति कम प्राप्त हुई है उन सेक्टर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि अगली बैठक में प्रगति का डाटा अच्छा रहा या खराब रहा उसके कारण सहित उपस्थित हो।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी.शिव शंकर, उप निदेशक कृषि भीम सेन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र यादव, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, जिला आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी गुलशन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।