यूरिया खाद को लेकर जगह-जगह पर कुछ ना कुछ वाद-विवाद बना रहता है, लेकिन बलरामपुर जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में खाद है |
बलरामपुर : जिले में खाद यूरिया को लेकर जगह-जगह पर कुछ ना कुछ वाद विवाद बना रहता है लेकिन बलरामपुर जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद है जिसमें बताया गया की दिनांक 27 अगस्त 2025 को कुल 272 उर्वरक वितरण केंद्रों (सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक दुकानों) पर कुल 1081.575 मै० टन (24033 बोरी) यूरिया उर्वरक का वितरण कि| या गया जनपद की सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक दुकानों का पर यूरिया उर्वरक की 3537.985 मै० टन (78614 बोरी) उपलब्ध है |
जनपद में यूरिया उर्वरक की नहीं है कोई कमी , कृषकों को आवश्यक के अनुसार निर्धारित मूल्य पर यूरिया उर्वरक कराई जा रही उपलब्ध , यूरिया उर्वरक आपूर्ति श्रृंखला एवं वितरण प्रबंधन सहित प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा रखी जा रही सघन निगरानी , यूरिया उर्वरक को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह आदि पर न दे ध्यान
गत वर्ष खरीफ सीजन में दिनांक 27 - 08 - 2024 तक जनपद में कुल 36434.770 मै० टन (809581 बोरी) का वितरण किया गया था , जबकि इस वर्ष दिनांक 27 - 08 - 2025 तक गत वर्ष के सापेक्ष 1367.336 मै० टन अधिक यूरिया उर्वरक कुल 37802.106 मै० टन (839963 बोरी) का वितरण किया जा चुका हैं।*
डीएम के निर्देशन में दिनांक 27 अगस्त 2025 को सख्त कार्यवाहीं करते हुए यूरिया उर्वरक वितरण में अनियमितता पर 01 खुदरा उर्वरक दुकान मेसर्स मौर्या खाद भंडार चिरकुटिया बाजार का लाइसेंस निरस्त एवं 02 खुदरा उर्वरक दुकान मेसर्स यादव खाद भंडार चिरकुटिया बाजार, मेसर्स किसान खाद भंडार चिरकुटिया बाजार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।