बलरामपुर : नहीं रूक पा रही खाद की कालाबाजारी , जिला प्रशासन का दावा नहीं है खाद की कोई कमी

यूरिया खाद को लेकर जगह-जगह पर कुछ ना कुछ वाद-विवाद बना रहता है, लेकिन बलरामपुर जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में  खाद है |
बलरामपुर : नहीं रूक पा रही खाद की कालाबाजारी , जिला प्रशासन का दवा नहीं है खाद की कोई कमी

 बलरामपुर  : जिले में खाद यूरिया को लेकर जगह-जगह पर कुछ ना कुछ वाद विवाद बना रहता है लेकिन बलरामपुर जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद है जिसमें बताया गया की दिनांक 27 अगस्त 2025 को कुल 272 उर्वरक वितरण केंद्रों (सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक दुकानों) पर कुल  1081.575 मै० टन (24033 बोरी)  यूरिया उर्वरक का वितरण  कि| या गया  जनपद की सभी सहकारी समितियों एवं खुदरा उर्वरक दुकानों का पर यूरिया उर्वरक की 3537.985 मै० टन (78614 बोरी) उपलब्ध है | 

जनपद में यूरिया उर्वरक की नहीं है कोई कमी , कृषकों को आवश्यक के अनुसार निर्धारित मूल्य पर यूरिया उर्वरक कराई जा रही उपलब्ध , यूरिया उर्वरक आपूर्ति श्रृंखला एवं वितरण प्रबंधन सहित प्रत्येक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा रखी जा रही सघन निगरानी , यूरिया उर्वरक को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह आदि पर न दे ध्यान 

गत वर्ष खरीफ सीजन में दिनांक 27 - 08 - 2024 तक जनपद में कुल 36434.770 मै० टन (809581 बोरी) का वितरण किया गया था , जबकि इस वर्ष दिनांक 27 - 08 - 2025 तक गत वर्ष के सापेक्ष 1367.336 मै० टन अधिक यूरिया उर्वरक कुल 37802.106 मै० टन (839963 बोरी) का वितरण किया जा चुका हैं।*

डीएम के निर्देशन में दिनांक 27 अगस्त 2025 को सख्त कार्यवाहीं करते हुए यूरिया उर्वरक वितरण में अनियमितता पर 01 खुदरा उर्वरक दुकान मेसर्स मौर्या खाद भंडार चिरकुटिया बाजार का लाइसेंस निरस्त एवं 02 खुदरा उर्वरक दुकान मेसर्स यादव खाद भंडार चिरकुटिया बाजार, मेसर्स किसान खाद भंडार चिरकुटिया बाजार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय यूपी की राजधानी लखनऊ का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें|

Harvansh Patel

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहता हूँ। मैं पूर्वांचल की खुशहाली और समग्र विकास के लिए जनांदोलनरत हूं | मूलतः पूर्वांचल के चंदौली जिले का रहने वाला हूँ ? हमारी मुख्य वेबसाइट "पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट" (https://www.purvanchalnewsprint.co.in/) हैं जिसके संस्थापक और मुख्य लेखक हूँ । इसके अलावा बिहार न्यूज़ प्रिंट ,लखनऊ न्यूज़ प्रिंट, पूर्वांचल क्राइम,पूर्वांचल पॉलिटिक्स समेत आधा दर्जन से अधिक न्यूज़ पोर्टल व वेबसाइट और फेसबुक पेज है। मुख्य वेबसाइट " पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट " में प्रमुखता से पूर्वांचल की बदहाली, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विकास से जुड़े विषयों पर केंद्रित खबरे, लेख होते हैं । मैं दैनिक जागरण , हिंदुस्तान आदि अखबारों में काम कर चूका हूँ। मेरा मकसद पूर्वांचल की आवाज़ को व्यापक स्तर पर पहुँचाना और भोजपुरी भाषा के साथ ही क्षेत्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। ये सारी चीजें गहन शोध और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ होती हैं।अगर आप भी किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो संपर्क करें/ Whatsapp - +91-8543805467., 7905048010 .

और नया पुराने