शोहदे ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज byHarvansh Patel •10/25/2023 10:37:00 pm छात्रा का आरोप है कि शोहदा उससे दोस्ती कर निकाह करने का दबाव डाल रहा था। इंकार करने परआरोपित ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी थी । लखनऊ | राजधानी के अलीगंज थाने में हाईस्कूल की छात्रा ने एक शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्…