लखनऊ: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, 36 घंटे बाद व्रती महिलाओं ने खोला व्रत byHarvansh Patel •11/20/2023 11:57:00 am आज राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण झूला मैदान स्थित छठ घाट पर आज सुबह व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ महापर्व के व्रत का समापन कर दी । छठ पूजा / लखनऊ न्यूज प्रिंट लखनऊ। देश भर में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। …