परशुराम का फरसा एवं भगवान राम के तीर से भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र : जगत गुरु परमहंस आचार्य

पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम एवं परशुराम एक ही है।

परशुराम का फरसा एवं भगवान राम के तीर से भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र : जगत गुरु परमहंस आचार्य

मिल्कीपर- अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बगल स्थित मां जालपा देवी पर बन रहे परशुराम भगवान के मंदिर की प्रगति को देखने आए अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम एवं परशुराम एक ही है। 


लेकिन राम एवं परशुराम भक्तों को सियासत करने वाले लोग आपस में बांट रहे हैं।  लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं सब लोग जान रहे हैं भगवान राम एवं परशुराम एक ही हैं हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए परशुराम का फरसा एवं भगवान राम का तीर जब एक साथ चलेगा तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।


उन्होंने यह भी कहा कि इस समय आवश्यकता है कि राम भक्त एवं परशुराम भक्त एकजुट होकर के हिंदू राष्ट्र बनाने का कार्य करें । उन्होंने बढ़ते हुए लव जिहाद धर्मांतरण की बढ़ती बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हिंदू नहीं जागा तो हिंदुत्व खतरे में हो जाएगा। परमहंस आचार्य ने कहां की हिंदुओं की उदारवादता के कारण दूसरे संप्रदाय के लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं ।


 सभी मानवतावादी ताकते एकजुट होकर के भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए लव जिहाद आतंकवाद को जड़ से मिटाने का काम करें । नहीं तो आने वाला समय हिंदुत्व के लिए खतरे की घंटी है । 


इस मौके परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, चंद्रराज तिवारी, अनुराग पाण्डेय, लवलेश पाण्डेय सहित सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने