लखनऊ : हज यात्रियों की गाड़ी में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो युवकों की बेमौत मरे

हज हाउस के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। 

लखनऊ : हज यात्रियों की गाड़ी में ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो युवकों की बेमौत मरे

लखनऊ। यूपी की राजधानी में हज हाउस के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।


 बताया जाता है कि दोनों युवक आजमगढ़ के मुबारकपुर के रहने वाले थे। जो अपने परिवार के साथ हज पर जाने वाले यात्रियों को छोड़ने के लिए लखनऊ आये हुए थे। चूंकि हज यात्रियों के अतिरिक्त अन्य किसी के भी अंदर जाने पर रोक है, ऐसे में ये दोनों युवक गाड़ी के पास खड़े थे। 


बताते दें कि हज हाउस कानपुर रोड पर बना हुआ  है। ऐसे में यहां देर रात तक तेज रफ़्तार वाले बड़े वाहन निकलते रहते हैं। इस हादसे के दोषी ट्रेलर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोलिस अग्रिम कार्रवाई की।        

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने