Chandauli : "बम-बम काशी बोल रहा" के धुन पर थिरके युवा

रामजानकी मंदिर पर मंगलवार की देर शाम युवा कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण का छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Diwakar Rai /धीना, चंदौली | रामजानकी मंदिर पर मंगलवार की देर शाम युवा कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण का छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व अभिनेता अभय यादव,गायिका श्रेया यादव व वंदना अनमोल ने अपनी गायकी से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।रात लगभग 10 बजे से श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते रहे।

बीते दिनों रामजानकी मंदिर पर युवा कमेटी की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया था।इसको देखते हुए मंगलवार की देर शाम भगवान श्री कृष्ण का छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व अभिनेता अभय यादव ने अपने गाने के धुन ओम नमः शिवाय से शुरू कर बम बम बोल रहा है काशी सुनाकर युवाओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।

"बम-बम काशी बोल रहा" के धुन थिरके युवा

गायिका श्रेया यादव ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरे श्याम को देखा गाना सुनकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।गायिका वंदना अनमोला ने प्रभु तेरे कृपा से मेरा काम हो रहा है गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

इस मौके पर विपिन रस्तोगी, दिलीप त्रिशूलिया,कमेटी अध्यक्ष अरुन गुप्ता, उपाध्यक्ष निकेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा,संगठन मंत्री प्रवीण यादव आशीष गुप्ता दिव्यांश, पवन रस्तोगी आरो, सत्यम, बाबू वर्मा, जटाशंकर,ओम,अंकुर,आदित्य,बमबम,श्यामबाबू, पवनेश, रामबाबू, प्रियांशु, विशाल, रितेश, प्रिंस,कमलेश, विजय गुप्ता, शिवम, कुलदीप, पवन, राकेश आदि रहे।

news credit-purvanchalnewsprint 

🔷🔷सबसे विश्वसनीय यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने