लखनऊ : लोहिया संस्थान में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की हुई मौत, वजह स्पष्ट नहीं

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी की अचानक आज सुबह बुधवार को मौत हो गई। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

लखनऊ : लोहिया संस्थान में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की हुई मौत, वजह स्पष्ट नहीं

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी की अचानक आज सुबह बुधवार को मौत हो गई। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बताया जाता है कि बाराबंकी स्थित महती का रहने वाला  रामलाल बीते कई साल से लोहिया संस्थान में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। मौजूदा समय में उनकी ड्यूटी लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक स्थित आर्थोपेडिक विभाग में लगी हुयी थी। 

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब उनके साथी कर्मचारियों ने उनसे किसी कार्य के लिए आवाज दी। तब उनकी तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई । कर्मचारियों ने रामलाल को किसी तरह संस्थान की इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

रामलाल की मौत के असल वजह का अभी पता नहीं चला पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

यूपी की राजधानी का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  लखनऊ न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने