राजधानी के विभूतिखंड पुलिस ने गैंगस्टर में फरार इनामी बदमाश को आरेस्ट किया है ।
लखनऊ, Lucknow News Print । राजधानी के विभूतिखंड पुलिस ने गैंगस्टर में फरार इनामी बदमाश को आरेस्ट किया है । डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस ने उत्कर्ष यादव उर्फ साहिल पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी नया गांव विजयीपुर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।वह कई माह से फरार चल रहा था।
उस पर गिरोह बनाकर बाइक चोरी समेत आपराधिक वारदात अंजाम देने के आरोप हैं । आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसे शनिवार को नेशनल पीजी कालेज चौराहे के समीपधृ दबोचा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया हा ।